केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे

नई दिल्लीः देशभर में जारी महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसके चलते जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) कुछ प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज मणिपुर (Manipur), मेघालय (Meghalaya), नगालैड (Nagalad) और केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि इन क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण में प्रगति और इस महामारी के खिलाफ संघर्ष में तेजी लाने पर मुख्य रूप से विचार विमर्श होगा।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 116 करोड़ से अधिक एंटी-कोरोनावायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है। कल 32 लाख 99 हजार 337 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज़ दी जा चुकी है।