Uncategorized

तेमजेन इमना अलॉन्ग ने सोशल मीडिया पर बताया मैं अक्षय कुमार से इंस्पायर्ड हूं’

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Nagaland Minister Temjen Imna Along) सोशल मीडिया पर अपनी मनोरंजक पोस्ट के लिए खूब चर्चा में रहते हैं और काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं।

हाल ही में तेमजेन ने अपनी एक फोटो ट्वीट की। इस फोटो में उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वह काफी आकर्षक है। दरअसल, तेमजेन किसी कार्यक्रम में गए थे और सबसे पहले पहुंचे।

इसको लेकर उन्होंने लिखा, ‘मैं कोई VIP नहीं हूं, मैं ऑडियंस से पहले पहुंचा हूं, मैं अक्षय कुमार से इंस्पायर्ड हूं’।

ये भी पढ़ें: ओडिशा में जलते अंगारों पर दौड़े संबित पात्रा

Related Articles

Back to top button