Lucknow: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार और सत्तारूढ़ दल की तैयारियां तेज

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार और सत्तारूढ़ दल आधी आबादी के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के एजेंडे पर जुट गया है। आधी आबादी के जरिए केंद्र में मोदी सरकार की तीसरी बार ताजपोशी के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकारें महिलाओं के स्वावलंबन और सम्मान पर तेज़ी से फोकस बढ़ा रही है।
एक तरफ जहां योगी सरकार ने चैत्र नवरात्र में मंदिरो में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण का पाठ कराकर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने का काम कर रही है। तो वही 45 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं के स्वरोजगार का भी प्लान तैयार कर रही है।
वही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 17 स्मार्ट सिटी में महिलाओ के सम्मान व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी की भी तैयारी चल रही है। बीजेपी के आधी आबादी के प्लान पर विपक्ष ने पलटवार भी किया और सरकार पर निशाना सााधा।
निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओ के आरक्षण को बीजेपी सरकार ने ही रोक कर रखा है। बीजेपी सरकार महिलाओं व बालिकाओं के शिक्षा की भी बात नही कर रही है।
*रिपोर्ट- राहुल श्रीवास्तव*
ये भी पढ़ें: Lucknow: 1 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान होगा प्रारंभ, निर्देश जारी