Lucknow: 1 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान होगा प्रारंभ, निर्देश जारी

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया। अपने निर्देश में उन्होनें कहा सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाए। स्कूल चलो अभियान को बेहतर ढंग से संचालित कराया जाए।
पाठ्य पुस्तकों का वितरण का कार्य भी सही ढंग से कराया जाए। साथ हीं कहा पाठ्य-पुस्तकों का वितरण विद्यालय स्तर तक समयानुसार कराया जाए।
इसके अलावा उन्होनें ये भी कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य क़ो समय से पुरा किया जाए। निपुण भारत मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियां एवं जागरूकता लाया जाए।
जनपद, ब्लाक और विद्यालय स्तर के लक्ष्य को पूरा किया जाए। इसके जरिए उत्तर प्रदेश को निर्धारित समय मे निपुण प्रदेश बनाया जा सके।
रिपोर्ट- लाल चंद
ये भी पढ़ें:UP: आकाशीय बिजली की चपेट में आया युवक, हुई मौत