Advertisement

Childhood cancer: बच्चों में कैंसर होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, गलती से भी इसे न करे अनदेखा

Share
Advertisement

Childhood cancer symptoms:हर साल 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को चाइल्डहुड कैंसर को लेकर जागरूक करने की कोशिश की जाती है. अंतर्राष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर डे के दिन लोगों को बच्चों में होने वाले कैंसर से जुड़ी चुनौतियों को बताया जाता है. कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो पीड़ित बच्चे की जान भी जा सकती है. इसलिए इसके Childhood cancer symptoms)लक्षणों के बारे में जानना बहुत आवश्यक है. आज हम आपको चाइल्डहुड कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

किसे हैं चाइल्डहुड कैंसर(Childhood Cancer )?

चाइल्डहुड कैंसर बच्चों में होने वाला एक प्रकार का कैंसर है, जिसे पीडियाट्रिक कैंसर भी कहा जाता है, ये कैंसर का एक ऐसा समूह है, जो आमतौर पर बच्चों और टीनेजर्स को प्रभावित करता है. बच्चों में होने वाले सबसे आम कैंसर में लिम्फोमा, नयूरोब्लास्टोमा, ब्रेन ट्यूमर, शामिल है. अब तक इस कैंसर का कोई सटीक कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि जेनेटिक म्यूटेशन के कारण सेल ग्रोथ में बदलाव होने के कारण चाइल्डहुड कैंसर होता है.

ये भी पढ़ें-विश्व कप 2023 के लिए नहीं हुआ सेलेक्‍शन तो इंग्‍लैंड के ओपनर ने उठाया बड़ा कदम, टीम को दिया तगड़ा झटका

चाइल्डहुड कैंसर (Childhood Cancer ) के लक्षण

1. आमतौर पर बच्चे काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अगर आपके बच्चे को कमजोरी और थकान महसूस होती है. वह खेलने की बजाय दिनभर सुस्त रहता है तो ऐसे में इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें. बॉडी में एनर्जी की कमी होना भी चाइल्डहुड कैंसर के लक्षणों में से एक है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये कैंसर का कारण हो. किस दूसरे कारणों से भी बच्चे कमजोरी और थकान महसूस करते हैं.

2. सामान्य तौर पर बच्चों को दर्द की शिकायत न के बराबर होती है, लेकिन अगर आपके बच्चे के शरीर के किसी एक हिस्से में लम्बे समय तक दर्द रहता है तो यह बच्चों में होने वाले कैंसर का लक्षण हो सकता है.

3. मौसम में बदलाव आने से बच्चों को बुखार आना आम बात है. लेकिन अगर आपके बच्चे को काफी समय से बुखार है और वह ठीक नहीं हो रहा है तो नजरअंदाज न करें. इसके अलावा सिर में दर्द होना भी चाइल्डहुड कैंसर का ही एक लक्षण हो सकता है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *