गाजा में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं, खुले में रहने को मजबूर हुए लोग- संयुक्त राष्ट्र

Image Source: Reuters
UN on Gaza: संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसी यूएनआरडब्लूए (UNRWA) की डायरेक्टर जूलिएट टूमा ने कहा है कि गाज़ा में मानवीय सहायता की मांग लगातार बढ़ रही है. यहां कई लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.
कुछ इलाकों में पाबंदी ज्यादा, नहीं पहुंच पा रही मदद
जूलिएट टूमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “गाज़ा पट्टी के कई इलाके ऐसे हैं जहां हमारी लगातार पहुंच होनी चाहिए लेकिन वहां हम पर पाबंदी जारी है. मसलन गाज़ा पट्टी का उत्तरी इलाका.” उन्होंने बताया, “गाज़ा तक बहुत कम आपूर्ति पहुंच रही है. यहां कोई बाज़ार नहीं है, ऐसे में लोग हमारी जैसी संस्थाओं पर बहुत हद तक निर्भर हो गए हैं.”
मानवीय मदद पर रोक नहीं- इजरायल
गाज़ा की कुल आबादी करीब 22 लाख है. जूलियट टूमा ने कहा, “सुरक्षित तौर पर ये कहा जा सकता है कि गाज़ा का हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से प्रभावित है.” उधर, इजरायल का कहना है कि वो सहायता समाग्री पर रोक नहीं लगा रहा है. इजरायल के मुताबिक, दिक्कत सामान बांटने से जुड़ी है.
जूलियट टूमा बताती हैं कि गाज़ा के करीब 14 लाख लोग उनकी ओर से उपलब्ध कराई जा रही जगहों पर रह रहे हैं. इनमें ज़्यादातर वो स्कूल हैं, जिन्हें लड़ाई शुरू होने के पहले यूएन चलाता था. उन्होंने बताया, “बाकी लोग जहां जगह मिल रही है, वहां रह रहे हैं. मसलन सड़क पर या किसी दोस्त के साथ उसके घर पर.”
गाजा में अब कोई सुरक्षित जगह नहीं
जूलियट टूमा ने कहा, “बहुत से लोग खुले में रह रहे हैं. वो पार्क में रहते हैं. कारों में रह रहे हैं. उन्हें सुरक्षित जगह की तलाश है लेकिन ऐसी जगह उन्हें मिल नहीं पाती है क्योंकि ग़ाज़ा में कहीं कोई सुरक्षा नहीं है.”
ये भी पढ़ें: गाज़ा: हमास का दावा-24 घंटे में 187 मौत, IDF ने बताया- ‘जारी है ज़ोरदार लड़ाई’