चीन ने अमेरिका को दिया बड़ा झटका, यूएस से आने वाले सामानों पर 15% टैरिफ का किया ऐलान

America-China Tariff War

America-China Tariff War

Share

America-China Tariff War : ट्रंप सरकार ने एक फरवरी को चीनी उत्पादों पर दस प्रतिशत टैरिफ लगाया था। वहीं अब चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में अमेरिका पर दस से 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

सुपरपावर देश अमेरिका और चीन के बीच अब टैरिफ वॉर छिड़ गई है। जहां एक तरफ शनिवार एक फरवरी को अमेरिकी सरकार ने चीन से इंपोर्ट होने वाले सामानों पर दस प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया था। वहीं अब चीन ने भी मंगलवार को अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है।

चीन की तरफ से अमेरिकी उत्पादों पर लगाया गया टैरिफ सोमवार दस फरवरी से लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के टैरिफ के खिलाफ जवाबी कदम उठाते हुए चीन ने नए टैरिफ की घोषणा की है।

इंपोर्ट पर इसका असर पड़ेगा

चीन वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को अमेरिकी उत्पादों पर दस से पन्द्रह प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की जानकारी दी है। बीजिंग के टैरिफ लगाए जाने से चीन में अमेरिका से आने वाली बड़ी कारों पिकअप ट्रक कच्चा तेल एलएनजी कृषि उपकरणों के इंपोर्ट पर इसका असर पड़ेगा।

खनिजों पर भी नियंत्रण लगा दिया

चीन ने अमेरिका के इंपोर्ट होने वाले कोयला एलएनजी लिक्वीफाइड नैचुरल गैस पर पन्द्रह प्रतिशत और कच्चे तेल कृषि उपकरणों पिकअप ट्रक उच्च उत्सर्जन वाली गाड़ियों पर दस प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। साथ ही चीन ने अमेरिका में एक्सपोर्ट होने वाले कुछ प्रमुख खनिजों पर भी नियंत्रण लगा दिया है।

गूगल के खिलाफ जांच शुरू कर रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन अमेरिकी टेक जायंट कंपनी गूगल पर भी सख्त हो गया है। चीन ने घोषणा की है कि वह गूगल पर विश्वासरोधी कानूनों के उल्लंघन के संदेह पर जांच करेगा। चीन के स्टेट एडिमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा कि वह अपने एंटी-मोनोपॉली कानून के उल्लंघन को लेकर गूगल के खिलाफ जांच शुरू कर रहा है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि चीन अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के टैरिफ के उपाय के लिए (विश्व व्यापार संगठन) डिस्प्यूट सेटलमेंट मेकेनिज्म लेकर आया है।

ह भी पढ़ें : IND VS ENG : भारतीय टीम के खिलाड़ी पहुंचे नागपुर, 6 फरवरी को खेला जाएगा वनडे मैच

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *