रांची में I.N.D.I.A. की ‘Ulgulan Nyaya Maha Rally’, विपक्ष के नेता तय करेंगे चुनावी एजेंडा

Ulgulan Nyaya Maha Rally OF INDI ALLIANCE IN RANCHI JHARKHAND
Share

Ulgulan Nyaya Maha Rally: नई आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पिछल महिने 31 मार्च को दिल्ली में ‘INDIA’ की रैली आयोजित की थी। इस रैली में ‘INDIA’ की एकजुटता दिखी थी। अलांयस के सभी दिग्गज नेताओं का रैली में जमावड़ा लगा था। इसी तर्ज पर रविवार (21 अप्रैल) यानी आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में रांची में भी ‘INDIA’ की दो बजे से उलगुलान न्याय महारैली आयोजित होने जा रही है।

Ulgulan Nyaya Maha Rally: JMM कर रहा मेजबानी

बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ होने जा रही इस रैली की मेजबानी झारखंड मुक्ति मोर्चा कर रहा है। इसमें देशभर से आइएनडीआइए के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस रैली के माध्यम से विपक्ष के नेता चुनावी एजेंडा भी तय करेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि गठबंधन हेमंत सोरेन की ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी को मात्र एक साजिश बता रहा है। लेकिन अब जोरदार कोशिश होगी कि इसे लोकसभा चुनाव में चुनावी एजेंडा बना कर इसी आधार पर झारखंड में मुकाबला किया जाए।

इन नेताओं का लगेगा जमावड़ा

बता दें कि उलगुलान न्याय महारैली में अलांयस के दिग्गज नेता पहुंचेंगे। इनमें कांग्रेस से राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, साथ ही आम आदमी पार्टी से भगवंत मान और संजय सिंह, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, RJD की तरफ से तेजस्वी यादव और नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्ष के बड़े नेता वहां मौजूद रहेंगे।

क्या है उलगुलान का मतलब

रैली का नाम उलगुलान न्याय महारैली रखने के पीछे एक खास कारण है। दरअसल, स्थानीय भाषा में किसी बड़ी क्रांति या उथल-पुथल को उलगुलान कहते हैं। माना जाता है कि आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा ने भी जल, जंगल जमीन के लिए उलगुलान किया था। अब उसी उलगुलान शब्द को विपक्ष ने अपने चुनावी कैंपेन से जोड़ा है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख, शोक संतृप्त परिजनों के प्रति जताई संवेदना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *