महाराष्ट्र के सीएम पद से उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा, फेसबुक संबोधन में किया ऐलान

Breaking News: महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहे सियासी उठा पटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा। सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रूबरू होकर उद्धव ठाकरे ने सौंपा इस्तीफा। इसी के साथ उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ राजभवन के लिए उद्धव ठाकरे रवाना हो गए है। जहां वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उद्धव के इस्तीफे से बीजेपी खेमे के अंदर जश्न का माहौल हो गया है। अब ऐसे में कल होने वाला फ्लोर टेस्ट अब नहीं होगा
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कल होने वाले बहुमत परीक्षण को लेकर SC ने सुनाया फैसला, फ्लोर टेस्ट कराने का दिया आदेश
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का फैसला बरकरार रखते हुए विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए हरी झंडी दे दिया था। इसके कुछ देर बाद ही उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव से सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने की घोषणा की। फेसबुक के जरिए दिए संबोधन में उद्धव का दर्द साफ नजर आया। उन्होंने कहा कि जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया। कांग्रेस-एनसीपी ने हमारा साथ दिया, लेकिन जिनका मैंने साथ दिया, वो नाराज हैं।
इस्तीफे से पहले क्या कहां उद्धव ठाकरे ने
- हमने किसानों का कर्ज माफ किया है। जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया। जिनको मैंने दिया, वो नाराज हैं। कांग्रेस-एनसीपी ने हमारा साथ दिया।
- आपकी नाराजगी किस बात की है, गुवाहाटी और सूरत जाने की बजाए मुझे बताएं। मैंने हमेशा आपकी भावनाओं का सम्मान किया है। मैं मीडिया में बात करूंगा और आप उसका जवाब देंगे, इसका क्या मतलब है।
- मुझे पता लगा है कि मुंबई में बंदोबस्त करने के लिए केंद्र ने सुरक्षाकर्मी भेजे हैं।
- मैं संतुष्ट हूं कि हमने आधिकारिक तौर पर औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। ये बालासाहेब ठाकरे द्वारा नामित शहर हैं।
- किसके पास कितनी संख्या मुझे इससे मतलब नहीं, कल शायद वो बहुमत साबित कर दें। मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं। मैं सीएम पद छोड़ रहा हूं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम फैसले पर सस्पेंस, कोर्ट में सुनवाई जारी