मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने सविता महतो की पुत्री के विवाह समारोह में की शिरकत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने सविता महतो की पुत्री के विवाह समारोह में की शिरकत
Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन आज विधायक सविता महतो की पुत्री स्नेहा के विवाह समारोह में शामिल होने जमशेदपुर के उलियान पहुंचे। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन ने स्नेहा को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विधायक सविता महतो और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। विवाह समारोह में स्थानीय नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
बजट 2025-26 पर मुख्यमंत्री का बयान
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए हाल ही में सदन में पेश किए गए 2025-26 के बजट पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य की दूरदर्शिता को तय करने वाला है और इससे विकास की नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को अमल में ला रही है, जिससे राज्य के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह न केवल सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर था, बल्कि उन्होंने राज्य की आर्थिक और विकास योजनाओं पर भी अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप