धर्म नगरी चित्रकूट आने वाले पर्यटक अब ले सकेंगे जंगल सफारी का भी मजा

Tiger reserve
Share

Tiger reserve:  धर्म नगरी चित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व बन कर तैयार हो गया है. ये टाइगर रिजर्व अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. अब चित्रकूट आने वाले पर्यटक रानीपुर टाइगर रिजर्व की सैर कर सकेंगे. बताया गया कि इस टाइगर रिजर्व का उद्घाटन नवंबर के पहले महीने में हो जाएगा. इसमें बाघ तेंदुआ के साथ-साथ कई अन्य जानवरों को भी लाया गया है जिसको देखकर घूमने वाले लोग उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद कर पाएंगे.

नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा रानीपुर टाइगर रिजर्व

जानकारी के लिए बता दें कि चित्रकूट के रानीपुर का यह टाइगर रिजर्व को 53000 हेक्टेयर में बनाया गया है. यह यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व है. यह अब 6 नवंबर से खुलने जा रहा है. जिसमें घूमने आने वाले लोग खुले आसमान के नीचे बाघों को खुलेआम घूमते देख पाएंगे. जिसके लिए वन विभाग द्वारा सफारी की शुरुआत की जा रही है. जिसमें बैठकर आने वाले पर्यटक जंगल की सैर कर बाघ, तेंदुआ, हिरण, भालू जैसे अन्य कई जीव जंतुओं को देख सकेंगे.

पर्यटकों के रुकने की भी व्यवस्था

वही रानीपुर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट की स्थापना अक्टूबर 2022 में हुई थी. अब यह रानीपुर टाइगर रिजर्व आम पर्यटकों के लिए शुरू किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन 6 नवंबर को होगा. इसके बाद चित्रकूट आने वाले लोग रानीपुर वह टाइगर रिजर्व में जाकर वहां मौजूद सफारी को बुक कर के जंगल की सैर कर सकेंगे और जीव जंतुओं को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रुकने के लिए हमारे द्वारा व्यवस्था की गई है. जिसका शुल्क जमा करने के बाद पर्यटक वहां रुक भी सकते हैं.

स्थानीय लोगों को भी मिलेगा रोजगार

उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के लिए जितने भी टूरिस्ट गाइड है. उनको ट्रेनिंग दी जा चुकी है.इसके साथ ही हम लोगों के द्वारा लोकल के लोगों को रानीपुर टाइगर रिजर्व से जोड़ा जाएगा ताकि उनको रोजगार मिल सके.और जंगल की सैर करवाने वाली सफारी में एक बाद में 8 से 10 लोग हो बैठ पाएंगे।

रिपोर्टः जियाउल हक, संवाददाता, चित्रकूट, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें : 2025 में शुरू होगी जगगणना!, कोरोना के चलते बदला चक्र, इस बारे में भी किए जा सकते हैं सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप