Pratapgarh : दरोगा ने खाकी को किया शर्मसार, चलते ऑटो में शिक्षिका से अश्लील हरकतें और छेड़छाड़
Crime by a Police Man : यूपी के प्रतापगढ़ में एक दरोगा ने खाकी को शर्मसार किया है. आरोप है कि नशे की हालत में दरोगा ने चलते ऑटो में एक महिला शिक्षिका से अभद्रता और अश्लीलता की. वहीं शिक्षिका को धमकी भी दी कि तुम्हें ढूंढ कर तुम्हारे साथ संबंध बनाऊंगा. मामले में शिक्षिका ने पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है.
शिक्षिका की बेटी को भी धमकाया
प्रतापगढ़ में एक दरोगा पर महिला टीचर से छेड़खानी का आरोप लगा है. आरोप है कि प्रतापगढ़ में नए थाने पर चार्ज लेने के लिए जा रहे दरोगा ने ऑटो में सवार महिला टीचर के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं. विरोध करने पर महिला शिक्षिका और उसकी बेटी को धमकाया और थाने ले जाकर खाल उतारने की धमकी. किसी तरह थाने पहुंची टीचर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नशे मे घुत था दरोगा
पीड़िता टीचर की शिकायत पर छेड़खानी और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. वही पुलिस ने आरोपी दरोगा का मेडिकल कराया. मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है. एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया है. अंतू थाना क्षेत्र निवासी एक महिला टीचर लालगंज में अपनी बेटी के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है. बृहस्पतिवार को वह अपनी बेटी के साथ एक तीर्थ स्थल दर्शन करने गई थी. वापस लालगंज लौटते समय ऑटो में पिछली सीट पर नशे में धुत एक युवक बैठा था. ऑटो में बैठने के कुछ देर बाद ही नशे में धुत दरोगा ने बेटी के सामने ही टीचर से छेड़छाड़ शुरू कर दी. आरोपी ने शिक्षिका के निजी अंगो को छूने का प्रयास किया और इधर-उधर चुंबन लेते हुए जबरिया अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया.
‘शिकायत की तो खाल खींच लूंगा’
उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने खुद को नवाबगंज थाने का दरोगा राम केवल यादव बताया. उसने अपनी वर्दी व आई कार्ड दिखाते हुए टीचर से कहा कि मैं तुमको रानी बनाकर अपने साथ ले जाऊंगा. दरोगा ने टीचर व उसकी बेटी को धमकी भी दी कि अगर किसी से शिकायत की तो थाने में बंद कर तुम दोनों की खाल खींच लूंगा. बेटी व टीचर डरी सहमी ऑटो से किसी तरह लालगंज पहुंची.
एसपी ने आरोपी दरोगा को किया निलबिंत, बैठाई जांच
इस दौरान दरोगा उसके साथ छेड़छाड़ करता रहा. लालगंज कोतवाली के इंदिरा चौक पर ऑटो रुका तो वहां उतरकर टीचर थाने पहुंची और आपबीती बताते हुए तहरीर दी. शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी दरोगा पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. आरोपी दरोगा राम केवल को निलंबित करते हुए एसपी ने जांच बैठा दी है.
रिपोर्टः मनीष ओझा, संवाददाता, प्रतापगढ़, बिहार
यह भी पढ़ें : Gorakhpur : CM योगी ने पुंगनूर बछिया-बछड़ा की जोड़ी को खिलाया गुड़, किया दुलार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप