UP Chunav: मथुरा में गरजे Amit Shah, कार्रवाई आजम खान पर, पेट दर्द अखिलेश यादव को…
यूपी में चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक मैदान है. गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह मथुरा पहुंचे और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. दर्शन करने के बाद एक छोटी जनसभा को संबोधित किया और अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को निशाने पर लिया.
आजम खान पर IPC की धारा कम पड़ गई- शाह
अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी में से गुंडाराज को खत्म किया है और माफियाराज पर कड़ी कार्रवाई की गई. शाह का कहना है कि जब जब माफिया पर कार्रवाई होती है, तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है. जब यूपी पुलिस ने आजम खान पर कार्रवाई की तो IPC की धारा कम पड़ गई.
मथुरा में कमल ही कमल खिला
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी मथुरा में वोटों के बक्से खुलते है तो कमल ही कमल दिखता है. चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या 2019 का हर बार कमल ही कमल खिलता है. मथुरा की जनता ने बीजेपी को वोट देकर प्रदेश का भाग्य तय करने का काम किया है.
देश का भाग्य तय करेगा चुनाव- अमित शाह
इस बार भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीताकर देश का भाग्य तय करने का काम करेंगे. यह विधानसभा चुनाव ही बल्कि देश का भाग्य तय करने का चुनाव है. बीजेपी ने साल 2017 में प्रदेश को एक ऐसा सीएम दिया था जिसने विकास के नए आयाम लिखे और प्रदेश से गुंडागर्दी को खत्म किया.