बिहारः बाघ के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों में दहशत
Tiger Attack: बिहार के चंपारण में मवेशी चराने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम परिजनों के साथ महिला के शव को अस्पताल लेकर आई। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वाघ के हमले से इलाके में दहशत है।
Tiger Attack: चंपारण जिले में टाइगर रिजर्व के पास की घटना
चंपारण ज़िले में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल किनारे मवेशी चराने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। गोवर्धना वन क्षेत्र के एसएसबी कैंप स्थित पिराड़ी से क़रीब 100 मीटर उत्तर मवेशी चराने गई महिला चिल्होरिया देवी पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया।
Tiger Attack: रामनगर के बखरी निवासी थी महिला
मृत महिला की रामनगर के बखरी निवासी बताई गई है। सूचना के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक डॉक्टर नेशामणि के निर्देश पर वनकर्मियों के साथ विशेष रेस्क्यू दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
अस्पताल में डॉक्टर डी विकास ने बताया कि करीब 50 वर्षीय महिला को बाघ द्वारा मार दिया गया हैl बाघ के हमले से शव क्षतविक्षत हो गया है। शव को जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है।
रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार
ये भी पढ़ें: Assembly Election-2023: कोई दे रहा बधाई तो किसी की पीड़ा मुंह पर आई