Bihar: बीजेपी विधायक की गाड़ी रोकी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी

Threat to MLA

Threat to MLA

Share

Threat to MLA: दरभंगा जिले की हायाघाट विधानसभा के विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. विधायक का आरोप है कि चुनाव प्रचार से लौटते वक्त स्थानीय RJD नेताओं ने उनकी गाड़ी रोकी. इसके बाद उनसे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.

हायाघाट विधानसभा के विधायक रामचंद्र प्रसाद ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है. उनकी शिकायत पर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बहेड़ी थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए.

विधायक ने बताया कि 27 अप्रैल को वह समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी के लिए चुनाव प्रचार से लौट रहे थे. इस दौरान वह जैसे ही सधुआ टोला के नजदीक पहुंचे तो तभी तकरीबन छह लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली. इसके बाद ये लोग गाली गलौज करने लगे. वहीं देख लेने की धमकी भी दी.

मामले में विधायक ने चार लोगों को नामजद किया है वहीं दो अन्य अज्ञात हैं. उनका कहना है कि यह स्थानीय आरजेडी नेताओं द्वारा किया गया है. मामले में विधायक का कहना है कि जब यह लोग किसी विधायक से साथ ऐसी हरकत कर सकते हैं तो जनता के साथ क्या करेंगे. अगर ऐसे लोग सत्ता में आ जाएं तो यह लोगों का अमन चैन छीन लेंगे.

यह भी पढ़ें: आरोपः हैवानियत की हदें पार, किशोरी का रेप, हत्या और उसके बाद एसिड से जलाया शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *