Threat : शाहरुख खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था धमकी भरा कॉल
Threat : शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है। बता दें कि बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल आया था। इसमें फिरौती की भी मांग की गई थी। पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस रायपुर पहुंची। शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान को धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस रायपुर पहुंची। अब धमकी देने वाले शख्स को तलाशी शुरू की। बता दें कि शाहरुख खान को कॉल करके धमकी दी है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में कॉल आया था। कॉल में कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें. नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा, जिसने कॉल किया है। उसका नाम फैजान बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) की धारा लगी है। पुलिस ने कॉल ट्रेस किया। और तुरंत ही आरोपी को पकड़ लिया गया। बता दें कि पहले भी शाहरुख को कई बार धमकी मिल चुकी है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। Y+ सिक्योरिटी मिली थी। अब शाहरुख खान की सिक्योरिटी को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सलमान खान को धमकी मिली थी। ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश आया था। इस संदेश में सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके साथ ही धमकी देने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया था।
दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के तहत AAP सरकार 6 दिसंबर तक चलाएगी एंटी ओपन बर्निंग अभियान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप