दिल्ली में बीजेपी की जीत, प्रवेश वर्मा, नितिन गडकरी, प्रमोद सावंत ने दी बधाई

Delhi Assembly Election Result 2025
Delhi Assembly Election Result 2025 : दिल्ली में भाजपा ने 15 विधानसभा सीटें जीत ली हैं और 32 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा मुख्यालय पर लोग भाजपा की जीत का जश्न मना रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के कई पार्टि नेताओं के बयान सामने आए हैं। आइए जानते किसने क्या कहा?
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं नई दिल्ली के अपने मतदाताओं, लाखों कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन पर अपना विश्वास जताया है।
प्रवेश वर्मा ने बताई अपनी प्राथमिकताएं
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये, भ्रष्टाचार पर SIT का गठन, यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है। हम ऐसी पार्टी में काम करते हैं, जहां पार्टी का विधायक दल (मुख्यमंत्री) तय करता है, फिर पार्टी नेतृत्व फैसला करता है और वह फैसला सभी को स्वीकार्य होता है।
यह जीत जनता की जीत है- भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना
वहीं मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता, अपने मोतीनगर के परिवार, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं, यह जीत जनता की जीत है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चलेगी।”
दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना चाहते हैं
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है, ये बहुत महत्वपूर्ण है। हम दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त और दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की तस्वीर बदलेगी। हमें अपेक्षा से भी अच्छी जीत मिली है।”
दिल्ली में कमल खिला है
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, “दिल्ली में कमल खिला है, डबल इंजन की सरकार बनी है। मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में कमल खिला है, मुझे पूरा विश्वास है कि जैसे डबल इंजन की सरकारों ने पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया है, वैसा ही विकास दिल्ली में भी होगा। सुशासन ही एकमात्र मॉडल है। यह सभी कार्यकर्ताओं की जीत है।”
यह भी पढ़ें : लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी अधिनियम, 2009 के उल्लंघनकर्ताओं से 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना एकत्रित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप