कंप्यूटर पर भी जल्द इस्तेमाल कर पाएंगे थ्रेड़्स ऐप, अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है वेब वर्जन

जुलाई महीने में लॉन्च हुए मेटा के टेक्स्ट बेस्ड ऐप थ्रेड्स जल्द ही अब आपके पर्सनल कंप्यूटर पर भी उपलब्ध हो सकता है। दरअसल, बहुत जल्द थ्रेड्स का इस्तेमाल मोबाइल के अलावा पीसी पर भी किया जाना संभव होगा। जहां अभी तक पीसी पर कुछ ही थ्रेड्स पोस्ट ओपन होती हैं वहीं बहुत जल्द यूजर्स को फुल एक्सेस भी मिलने जा रहा है।
हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटा टेक्स्ट प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के लिए अगले हफ्ते की शुरुआत में ही वेब वर्जन लॉन्च कर सकता है लेकिन इस प्लान को लेकर ऐन मौके पर बदलाव भी किया जा सकता है।
अभी तक थ्रेड्स का इस्तेमाल केवल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स कर सकते हैं। पीसी पर थ्रेड्स की बात करें तो यूजर को वर्तमान में वेब पर कुछ थ्रेड्स पोस्ट ओपन करने की सुविधा मिलती है। पीसी पर थ्रेड्स को एक्सेस करने की सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं है। दरअसल, थ्रेड्स को मोबाइल यूजर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है।
बीते हफ्ते ही इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने भी थ्रेड्स के वेब वर्जन को लाए जाने की बात कही थी। एडम मोसेरी ने बताया था कि थ्रेड्स का वेब वर्जन टेस्टिंग स्टेज पर है। उस दौरान एडम मोसेरी ने कहा था कि यूजर्स के लिए थ्रेड्स के वेब वर्जन को 1 से 2 हफ्तों में लाया जा सकता है।
शुरुआत में थ्रेड्स ऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 100 मिलियन के पार पहुंच चुका था। लेकिन अब थ्रेड्स के एक्टिव यूजर्स की संख्या में कमी रिकॉर्ड की जा रही है। शायद इसी वजह से कंपनी ये कदम उठाने जा रही है।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चांद से चंद कदम दूर चंद्रयान-3, लैंडिंग की राह का अंतिम पड़ाव किया पार