‘एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’ SRK पर लिखी यह कविता हो रही है वायरल

Shah Rukh Khan
मुंबई: क्रूज से ड्रग्स की बरामदगी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर आर्थर रोड जेल भेजा जा चुका है। मामले मे बुधवार को सुनवाई होनी है, लोग जमकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ हैं जो अभिनेता की जमकर आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनके समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
शाहरुख खान के फैंस दिखा रहे समर्थन
शाहरुख खान के फैंस उनके घर के सामने पोस्टर लगाने के साथ, सोशल मीडिया पर उनके लिखे गए पोस्ट साझा कर अपना समर्थन दिखा रहे हैं। इसी बीच अखिल कात्याल की एक कविता खूब वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने शाहरुख खान को लेकर अपने विचार रखे हैं। इस कविता को बॉलीवुड डायरेक्टर नीरज घायवान ने रीट्वीट किया है और कुछ पंक्तियां खुद लिखी हैं।
अखिल कात्याल ने अपनी कविता को ट्वीट किया था, इसकी पंक्तियां हैं…
‘वो कभी राहुल है, कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंदर भी वो, हैरी भी वो
देवदास भी और वीर भी
राम, मोहन, कबीर भी
वो अमर है, समर है
रिजवान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
की एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है.’