सूर्या की T-20 रैकिंग में हुआ बड़ा सुधार, पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पिछाड़ने के आसार

क्रिकेट के शौकीनों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रही T-20 सीरीज का कल ही अंत हुआ है। उसके बाद ICC ने नई रैकिंग जारी की है, अच्छी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव की किस्मत जो कई दिनों से सो गई थी वो जागती दिखाई दे रही है। बता दें कि अब सूर्य कुमार यादव दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में सुमार हो गए की रह गई है। रिजवान के जहां 854 अंक हैं तो वहीं सूर्या के अब 838 अंक हो गए हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि पहले स्थान पर बने हुए हैं लेकिन सूर्या और रिजवान के बीच की दूरी घटकर अब सिर्फ 16 अंकों
सूर्या कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करके झंडे गाड़ दिए हैं। सूर्या ने यहां तीन मैचों में 59.50 की औसत और 195.08 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए। 32 साल के भारतीय बल्लेबाज के पास अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रिजवान से आगे निकलने का मौका होगा और वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको एक और सीरीज में जारी रखे।