राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, त्रिवेणी संगम पर की मां गंगा की पूजा

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। सीएम ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
प्रयागराज में इस बार महाकुंभ के अवसर पर हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रही हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने आज रविवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।
आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ। तत्पश्चात, लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन और पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की।
इससे पहले शनिवार की शाम को सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया। उन्होंने यहां यात्रियों के लिये बनाए गए पंडाल और प्रचार-प्रसार से सम्बंधित आकर्षक फोटो रोचक दृश्य श्रव्य सामग्री आदि के साथ ही यात्रियों के ठहराव की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं पर खुशी जताई।
भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है
सीएम ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास हेतु सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किये गए राजस्थान मंडप में ही रात्रि विश्राम किया। दरअसल, 144 वर्षों के लिए स्मरणीय आस्था के इस महापर्व प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान के साथ -साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है, जो निश्चित रूप से सनातन संस्कृति को और समृद्ध बना रही है।
राजस्थान मंडप का अवलोकन किया
इस बारे में सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी। एक्स पर अपनी पोस्ट में सीएम ने लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान तीर्थराज प्रयागराज में आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ 2025 में प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए निर्मित राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने, मंडप में आधुनिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी के लिए निर्देशित किया। इस दौरान राजस्थान के पूर्व संगठन महामंत्री और वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश के संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप