वर्ल्ड कप 23 में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले शमी के जीवन की अनसुनी कहानी
मोहम्मद शमी हार के बाद और ज्यादा इसलिए टूट गए, क्योंकि घर पर कोई उनका इंतजार नहीं कर रहा। फाइनल मैच के ठीक पहले मोहम्मद शमी की मां की तबीयत बिगड़ गई थी। पिता तौसीफ अली का 2017 में निधन हो गया था। वही पिता जो अमरोहा, उत्तर प्रदेश के सबसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे।
2014 में निकाह हुआ, एक परी सी बेटी ने जन्म लिया। 4 साल बाद बीवी ने सरेआम पाकिस्तानी नागरिक से पैसे लेने का इल्जाम लगाया मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और ना जाने कितनी धाराओं में केस दर्ज करवा दिया। अब हालात ये हैं, अपनी बेटी से मिलने के लिए भी मोहम्मद शमी को कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ती है। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की बेटी से पिता का सरनेम भी हटा दिया है।
जो आदमी वर्ल्ड कप के 4 मैच में बेंच पर बैठा हुआ था, उसने 7 मैच में सर्वाधिक 24 विकेट हासिल कर लिए। फाइनल में भी मोहम्मद शमी ने पहले ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया था। पर टीम को जीत नहीं दिल पाए। इस आदमी की आंखों में देखिए, दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। परिवार का साथ छूटने के बाद ट्रॉफी की उम्मीद थी, वह भी टूट गई।
मोहम्मद शमी वापस अपनी अकेली दुनिया में लौटने को लेकर आशंकित हैं। तन्हाई और बेबसी फिर एक बार उनका मुकद्दर बनने वाली है। मोहम्मद शमी को T-20 टीम से पहले ही बाहर कर दिया गया है। उम्र 33 हो गई है, तो शायद अगला वनडे वर्ल्ड कप ना खेल पाएं। जब किसी की अंतिम उम्मीद टूटती है, तो वह कुछ ऐसे बेबस नजर आता है।