जल्द भरा जाएगा CDS का पद, रक्षा मंत्री राजनाथ को सौंपी जाएगी नामों की सूची

CDS BIPIN RAWAT

CDS BIPIN RAWAT

Share

केन्द्र सरकार ने CDS पद की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है. जल्द ही CDS बिपिन रावत का उत्तराधिकारी मिलने जा रहा है. तीनों सेनाओं से मिली सिफारिशों के आधार पर नामों की सूची मंजूरी के लिए जल्‍द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी जाएगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सरकार नए CDS का चयन करने के लिए थल सेना, नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडर की सदस्यता वाली एक समिति को अंतिम रूप दे रही है.

8 दिसंबर को हुआ था दर्दनाक हादसा

बता दे 8 दिसंबर को कर्नाटक के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हादसे में CDS बिपिन और उनकी पत्नी का अन्य 11 सैन्य अधिकारियों के साथ निधन हो गया था. हादसे में एक मात्र जीवित ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का भी करीब एक सप्ताह मौत से लड़ने के बाद निधन हो गया. जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.

रक्षा मंत्री को सौंपी जाएगी सूची

हाल ही में थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने ‘चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार संभाला था. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल होते हैं. देश के नए CDS के चयन के मसले पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तीनों सेनाओं से मिली सिफारिशों के आधार पर सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसकी सूची तैयार करके रक्षा मंत्री को सौंपी जाएगी. उसके बाद ही CDS के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *