संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का किया निरीक्षण, जांच को रखा सिक्रेट

Uttar Pradesh : संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का किया निरीक्षण, जांच को रखा सिक्रेट
Uttar Pradesh : संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने गुपचुप तरिके से मंदिर और कुओं का निरक्षण किया। बताया जा रहा है की ASI ने सुरक्षा कारणों से सर्वे रिपोर्ट को सिक्रेट रखा हुआ है। वहीं सुबह से ही सुरक्षा कारणों से मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
संभल में इस समय मंदिर मिलने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को ASI ने यहां मंदिर में कार्बन डेटिंग की। ASI ने संभल में स्थित प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग गुपचुप तरीके से संपन्न की। संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक मंदिर का सर्वे हो चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले को सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया हैं। बता दें कि 20 दिसंबर को संभल में ASI की टीम ने 5 तीर्थ और 19 कूपों का निरीक्षण किया है।
ASI ने किया 19 कूपों का सर्वे
ASI की टीम ने भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर समेत कुल 19 कूपों का सर्वे किया। दरअसल ASI ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि निरीक्षण को मीडिया कवरेज से दूर रखा जाए। ASI ने शुक्रवार की सुबह यह निरिक्षण किया।
वहीं 46 साल बाद प्राचीन मंदिर खोला गया, जिसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को कई लोगों ने पूजा-अर्चना की। वहां एक कुएं की खुदाई के दौरान कई खंडित मुर्तियां भी मिली थी।
46 साल से बंद पड़ा था मंदिर
संभल में हुई हिंसा के बाद जब उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तो एक चौकाने वाली बात सामने आई। 14 दिसंबर को पुलिस को दीपा राय इलाके में चेकिंग के दौरान एक ऐसा मंदिर मिला, जो 1978 का बताया जा रहा है। यह मंदिर 46 सालों से बंद पड़ा था। इसी दौरान बिजली चोरी का मामला भी सामने आया था।
फिलहाल ASI की सर्वे रिपोर्ट को सुरक्षित रखा है। जिसको लेकर प्रशासन भी इस समय सख्त है।
यह भी पढ़ें : Delhi: डीपीएस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप