जमीन पर कब्जा करने आए बदमाशों ने की फायरिंग, गोली लगने से घायल युवक

राजस्थान दौलपुर थाना इलाके में बुधवार को जमीन पर कब्ज़ा लेने आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाल चल रहा है। दौलतपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। सीआई दौलतपुरा नरेंद्र खींचड़ ने बताया कि चूरू हाल सनसिटी (हरमाड़ा) निवासी सुरेंद्र सिंह ने नांगल पुरोहितान स्थित जीतरवालों की ढाणी में शंकर, रामेश्वर उर्फ़ बाबूलाल वगैरहा से एक बीघा जमीन खरीदी थी।
वह बुधवार सुबह 11 बजे जमीन पर कब्जे लिए साले रोहिताश के साथ आया था। यहां उसने टपरी रखी तो विक्रेता पक्ष से झगड़ा हो गया। इसी दौरान रोहिताश ने अपनी लाइसेंसशुदा पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसमें शंकर की जांघ में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विक्रेता पक्ष का कहना है कि सुरेंद्र द्वारा जमीन के पूरी रकम नहीं देने के चलते उसे कब्जा नहीं दिया गया था।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद फायरिंग की घटना हुई। जसके बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पीड़ित की ओर से दौलतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी हैं।