फिल्म Bell Bottom का पहला गाना ‘Marjaawan’ रिलीज, अक्षय-वाणी का दिखा रोमांटिक अंदाज
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। जी हां, अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को 19 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब फिल्म से पहला गाना मरजावां रिलीज किया गया है। सॉन्ग के रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
लोगों को यह खूब पसंद आ रहा है। वहीं अक्षय और वाणी कपूर की केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आ रही है। गाने के बोल मीठे है और सुनने में काफी अच्छे लग रहे है।
गाने का नाम है ‘मरजावां’, आप भी देखे ये गाना..
फिल्म बेल बॉटम के इस रोमांटिक गाने में अक्षय कुमार और वाणी कपूर की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है।
गाने के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘बेल बॉटम से मेरा पहला गाना तेरे बिन मरजावां रिलीज हो गया है। गाने की जो ट्यून है वो तबसे मेरे दिमाग में बसी हुई है, जबसे मैंने इसकी शूटिंग की है।
इस गाने को आवाज गुरनाजर और असीस कौर ने दी है। वहीं गाने को संगीत गौरव देव और कार्तिक देव ने दिया है। गाने के बोल गुरनाजर ने लिखे हैं।
गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। सॉन्ग को बेहद ही रोमांटिक तरीके से शुट किया गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। इस गाने में अक्षय और वाणी कपूर दोनों एक दूसरे से वादा करते नजर आ रहे हैं।
अब देखना होगा कि फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।