Madhya Pradesh

बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिर रही ‘छत्रपति’ की कमाई, जानें छठवें दिन का कलेक्शन

Chatrapathi Box Office Collection Day 6: तेलुगू एक्टर साईं बेलमकोंडा श्रीनिवास अपनी फिल्म ‘छत्रपति’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा शानदार किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, 12 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस बीच अब इस फिल्म का छठवें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं।

बेलमकोंडा श्रीनिवास और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने छठवें दिन कितनी कमाई की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरूचा की इस फिल्म ने अपनी रिलीज के छठवें दिन 0.23 करोड़ की कमाई की है, जो कि और दिनों के मुकाबले बेहद कम है।

वही, अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 2.41 करोड़ हो गया है। इसी के साथ अगर इस फिल्म की पांच दिनों की कमाई की बात करें को ‘छत्रपति’ ने पहले दिन 45 लाख, दूसरे दिन 60 लाख, तीसरे दिन 53 लाख और चौथे दिन 40 लाख रुपये और पांचवें दिन 26 लाख का कलेक्शन किया है।

Related Articles

Back to top button