मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा, सात की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क हादसा
Road Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक गैस टैंकर ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात अचनाक गलत साइड से सड़क पर आए गैस से भरे टैंकर ने एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप और कार सवार सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चालक मौके से फरार
इस घटना की जानकारी मिलते ही बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस के द्वारा शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर ने पहले पिकअप फिर कार को टक्कर मारी थी। इस घटना के बाद गैस टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
तीन की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर उज्जैन जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर गलत साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की तरफ जा रहे पिकअप को टक्कर मारी। फिर उसके पीछे से आ रही कार को भी टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो घायलों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो गई एक घायल है।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप