पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 7 सैनिकों की मौत, 21 घायल

पाकिस्तान के सेना काफिले पर आतंकी हमला
Terrorist Attack : पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सात सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हुए हैं।
पाकिस्तान में इस समय हालात सामान्य नहीं है। विद्रोहियों के एक के बाद एक हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 48 घंटों में पाकिस्तान में 57 हमले हुए हैं। इसमें बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाइजैक का आंकड़ा शामिल नहीं है। इनमें ज्यादातर हमले टी.टी.पी और बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी की तरफ से अंजाम दिए गए हैं।
आंकड़ा 100 से अधिक
स्नाइपर शॉट ग्रेनेड अटैक, आइईडी ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को सकते में डाल दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 46 लोग घायल हैं। वहीं बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी के दावे के मुताबिक ये आंकड़ा 100 से अधिक है।
हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात
पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सात सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 घायल हो गए। लेकिन बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने 90 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत का दावा किया है। बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली। यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ। इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।
स्काउट्स के नौ जवान घायल
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद एक और टैररिस्ट अटैक की घटना सामने आई है। ये हमला अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ है। जानकारी के अनुसार इस आतंकी हमले में फ्रंटियर कॉर्म्स बाजौर स्काउट्स के नौ जवान घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप