Telangana Elections 2023 ‘बाय-बाय KCR के नारों से गूंज रही तेलंगाना की हवा’,जनसभा में बोले CM भूपेश बघेल

telangana elections cm baghel holds rally in telangana for congress candidate cp joshi news in hindi

telangana elections cm baghel holds rally in telangana for congress candidate cp joshi news in hindi

Share

Telangana Elections

तेलंगाना(Telangana Elections ) में 30 नवंबर को चुनाव होने वाले है। ऐसे में इस चुनाव को लेकर पक्ष से लेकर विपक्ष सभी पार्टियां जीत का दावा ठोकती हुई दिखाई दे रही है। छत्तिसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना में इस समय बॉय-बॉय केसीआर के नारों से हवाएं गूंज रही है।

30 नवंबर को होने है मतदान

आगामी 30 नवंबर को चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने किया वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएण बघेल ने पोस्ट करते हुए कहा कि ”तेलंगाना में अद्भुत माहौल है! बाय-बाय केसीआर के नारों से तेलंगाना की हवाएं गूंज रही हैं. हाथ के पंजे को देख लोग भरोसा जता रहे हैं. कह रहे हैं कि जिस राज्य को कांग्रेस ने बनाया अब उसे कांग्रेस ही संवारे. आज वरंगल पश्चिम विधानसभा में आयोजित आमसभा को संबोधित किया.” सीएम बघेल की इस जनसभा में भारी भीड़ देखी गई है।

प्रचार प्रसार का बने हिस्सा

तेलंगाना में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी अपना एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में पार्टी के बड़े नेता भी चुनावी रैलियों में जनता को लुभाने के लिए हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दें कि छत्तिसगढ़ के सीएम बघेल ने भी रविवार को चुनावी रैली में हिस्सा लेते जनसभा कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया है।

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी  विधायक सीपी जोशी के लिए जनसभा में हिस्सा लेते हुए जनता से वोट की अपील की थी। जनता को संबोधित करने के दौरान ही भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि ”जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षडयंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं.”। चुनावी मतदान संपन्न होने के बाद सभी नेता और मंत्रियों की निगाहें 3 दिसबंर पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़े: Redmi 12C कम कीमत में मिल रहा है शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, इन खूबियों से लैस

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *