रोहतासः टनल में फंसे सुशील पहुंचे घर तो भावुक हो गए परिजन
Silkyara Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे रहे रोहतास जिले में तिलौथू प्रखंड के चंदनपुरा गांव निवासी सुशील शर्मा का जोरदार स्वागत हुआ। उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय पदाधिकारी व गांव वालों ने ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया। परिवार के सदस्य उन्हें गले लगाने के लिए बेताब दिखे।
Silkyara Tunnel Rescue: फूल मालाओं से स्वागत
सुशील शर्मा के गांव लौटने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने सबसे पहले उन्हें पंचायत भवन ले गए। यहां फूल माला से उनका स्वागत किया। इसके बाद बिहार सरकार की तरफ से उन्हें श्रम कार्ड दिया गया। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा ढह गया था। जिसके कारण टनल के अंदर हीं 41 मजदूर फंस गए। इनमें बिहार के भी पांच मजदूर शामिल थे।
Silkyara Tunnel Rescue: बोले, बढ़ाते रहते थे एक दूसरे का हौसला
बिहार के मजदूरों को शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट से अधिकारियों के साथ सुरक्षित घर पहुंचाया गया। सुशील शर्मा जब अपने पैतृक गांव पहुंचे तो उनके चेहरे के भाव अब भी उस मंजर की गवाही दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी ने आस छोड़ दी थी। फिर भी सभी मजदूर एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहते थे। 18 घंटे बाद जब ऑक्सीजन मिली तो जिंदगी की उम्मीद जगी और मुरही खाकर एक-एक पल गुजारे।
छलका दर्दः बोले सीएम ने नहीं की बात
बात करते करते उनका दर्द छलक प़ड़ा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों ने अपने-अपने मजदूरों से बात की लेकिन बिहार सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया। 17 दिन तक टनल में फंसे रहने के बाद सुशील के घर लौटने पर उनकी पत्नी गुड़िया देवी ने पति को देखा तो उनकी आंखें भर आई। उन्होंने बताया कि जब उनके पति फंसे थे तो बच्चे बार-बार पूछते थे मम्मी पापा कब आएंगे, वह हर बार बच्चों को दिलासा देती थी।
पत्नी बोली, ये घर लौटे तो सबकुछ मिल गया
वह बोलीं आज उनके घर लौटने से सब कुछ मिल गया है। मामले में तिलौथू बीडीओ संजय कुमार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोहर चौधरी ने बताया कि सुशील कुमार को लेबर कार्ड सौंप दिया गया है तथा सरकारी स्तर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं में भी प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।
रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें: पटनाः एग्जिट पोल के संकेत, एनडीए की स्थिति ठीक नहीं- संजय कुमार