Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की हुंकार, अब ‘बीजेपी का आदमी’ बनेगा मुख्यमंत्री?

Telangana Election Results 2023
Telangana Election Results 2023: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतगणना के बीच एक तरफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का बुरा हाल है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह लगभग अपनी सत्ता गवाने वाली है ऐसे में एकमात्र राज्य तेलंगाना में अजय बढ़त की ओर अग्रसर होती कांग्रेस की तरफ से तेलंगाना में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का सहरा रेवंत रेड्डी के सर बांधा है उन्होंने रेवंत रेड्डी को सीएम बनाने की वकालत की है।
तेलंगाना में 2014 से सत्ता में राज कर रही बीआरएस की केसीआर सरकार को इस बार झटका देते हुए कांग्रेस ने कर्नाटक के बाद साउथ का एक ओर राज्य जीत लिया है। कांग्रेस की अजय बढ़त के बाद रेवंत रेड्डी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने जिस मकसद से तेलंगाना दिया था, उस हिसाब से ही मेंडेट है। हमारे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे साहब, युवाओं के नेता राहुल गांधी और हमारी नेता प्रियंका गांधी सहित सबकी अहम भूमिका है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर राज्य आए और उन्होंने यहां प्रचार किया है। ऐसे में सबका धन्यवाद करता हूं।
रेड्डी ने करियर की शुरुआत (ABVP) से की थी
कांग्रेस की ओर से तेलंगाना के भावी सीएम के तौर पर उनका नाम आगे बताया जा रहा है। आपको बता दें कि रेवंत रेड्डी का बैकग्राउंड भाजपा के छात्र संगठन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी। अविभाविज आंध्र प्रदेश के वक्त रेड्डी कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। इसके बाद, 2009 और 2014 में टीडीपी के टिकट पर चुनावी मैदान में आए और जीत हासिल की। वह अभी लोकसभा सांसद है।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/vasundhara-raje-rajasthan-election-result-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar