गाजियाबाद में कंट्रोल रूम का उद्घाटन अपराध पर लगाम लगाने, पुलिस सख्त

अपराध को लगाम लगाने और किसी भी तरह की असुविधा से निपटने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने एलिवेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया है। आज वसुंधरा चौकी पर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया जिसके जरिए अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। डीसीपी नगर और डीसीपी ट्रांस हिंडन ने कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर डीसीपी नगर निपुड़ अग्रवाल ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर कुल 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिसके जरिए रील्स बनाने वाले पर कारवाई की जाएगी डीसीपी सिटी ने बताया कि पिछले कई दिन से एलिवेटेड रोड पर लगातार रिल्स बनाकर लोगो की जान को खतरे में डाला जा रहा था, जिसके चलते अब हमने ये कदम उठाया है ताकि ऐसे लोगो पर तुरंत कारवाई की जा सके उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में हर समय दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और एक नंबर भी जारी किया गया है जिसके जरिए कोई भी आम जनमानस इस नंबर पर कॉल करके हमे सूचित कर सकता है।
उन्होंने बताया कि जो सीसीटीवी कैमरे लगाए है वो हाई रेजोल्यूशन, नाइट विजन से लैस है जिसके चलते रात में भी यदि कोई अपराध या असमाजिक हरकत करता है तो वो पुलिस के पकड़ में आ जायेगा।
ये भी पढ़े: UP: चोरी मामले में नौकरनी को किया गिरफ्तार, 13.5 लाख का माल बरामद