Advertisement

कल से शुरु Redmi Note 13 5G की सेल, फीचर्स के सामने कीमत भी लगेगी कम

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G

Share
Advertisement

Redmi Note 13 5G: शाओमी का सब ब्रांड रेडमी अपने न्यू स्मार्टफोन Redmi Note 13 5G को लेकर सोशल मीडिया में छा गया था। वहीं कंपनी का यह स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो गया था, लेकिन अब स्मार्टफोन की सेल कल यानी 10 जनवरी से शुरु होगी। कंपनी का यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही सबके दिलों को छू लिया था और अब इसकी सेल का लोगों को काफी इंतजार है। आइए फिर आपको विस्तार से स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी के बारे में बताते है।

Advertisement

Redmi Note 13 की कीमत

रेडमी नोट 13 की सेल कल दोपहर 12 बजे से शुरु होने वाली है। इस स्मार्टफोन का क्रेज काफी बढ़ गया है और मार्केट में इसकी डिमांड भी सर चढ़ की बोल रही है। बता दें कंपनी इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 16,999 रुपए रखी है। जिसमें यूजर्स को 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यही नहीं कंपनी यूजर्स को कई बैंक ऑफर भी मिलेगें जिससे कीमत और भी कम हो जाएगी। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा जिसमें स्टेल्थ ब्लैक, प्रिज्म गोल्ड और आर्कटिक व्हाइट शामिल है।

रेडमी नोट 13 5जी के स्पेसिफिकेशन

कंपनी के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर मिलेगा और 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले शामिल होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें यूजर्स को 108 मेगापिक्सल कैमरा 3X सेंसर जूम लैंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। यह फोन Android 13 पर आधारित है जो MIUI 14 पर काम करेगा। वहीं फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिलेगा। स्मार्टफोन में अन्य फीचर्स में 3.5mm का हेडफोन जैक, आईआर ब्लस्टर, टाइप सी की यूएसबी केबल, ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई और हाईब्रिड सिम कार्ड स्लोट जैसे अन्य फीचर्स शामिल होगें।   

यह भी पढ़ें: भारत में Vivo Y28 5G ने दी आज दस्तक, ये है स्मार्टफोन की खासियत और कीमत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *