Advertisement

Gaya: आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, कई जख्मी

Two Death in Gaya

Two Death in Gaya

Share
Advertisement

Two Death in Gaya: गया में तेज आंधी और बारिश होने के बाद कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरी. इससे एक दर्जन से भी ज्यादा लोग झुलस गए हैं. जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के सलैया पंचायत के गुड़ीसर्वे गांव और मोहनपुर प्रखंड का है.

Advertisement

आपको बता दें कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के गुड़ी सर्वे गांव में साप्ताहिक बाजार लगा हुई था इस दौरान तेज आंधी और बारिश शुरू हुई और देखते ही देखते आसमान से तेज बिजली कड़की और बिजली गिरी. बरसात होने से पहले लोग एक नीम के पेड़ के नीचे लोग छुप गए थे.वहीं इस दौरान बिजली गिरने से पेड़ के नीचे छिपे 12 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी को आनन- फानन में फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसमें डांगरा के रहने वाले 45 वर्षीय विश्वनाथ यादव और बारा बैदा गांव के रहने वाली 50 वर्षीय सरोज देवी की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ पहुंची. साथ ही स्थानीय सीओ और बीडीओ ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली.

रिपोर्टः अभिषेक कुमार, संवाददाता, गया, बिहार

यह भी पढ़ें: BSP: आकाश आनंद पर एक्शन, कुर्बानी से पीछे न हटने की बात…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *