वॉट्सऐप सेटिंग में मिलेगा मल्टीअकाउंट फीचर, फ़ोन एक अकाउंट दो

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट लेकर आता रहता है। इस बार व्हाट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रहा है। जिसके आने के बाद आप एक ही स्मार्टफोन में दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। इस फीचर का नाम मल्टी अकाउंट है। व्हाट्सऐप का यह फीचर इंस्टाग्राम के मल्टी अकाउंट फीचर की तरह ही होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। इस फीचर के साथ ही यूजर्स को नया इंटरफेस भी मिलेगा। बता दें, वॉट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर से ऐप अपडेट करने की जरूरत होगी। वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2।23।18।21 (WhatsApp beta for Android 2।23।18।21) को इन्स्टॉल करने के बाद नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, वर्तमान में एक डिवाइस पर एक ही अकाउंट के साथ वॉट्सऐप इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, मल्टीअकाउंट फीचर की मदद से यूजर्स एक ही डिवाइस पर अकाउंट को स्विच कर सकेंगे। वॉट्सऐप सेटिंग पर यूजर को ऐड अकाउंट का ऑप्शन नजर आएगा।