Advertisement

GrokAI की कीमत चैटजीपीटी से भी अधिक, भारत में हुआ उपलब्ध, जानें कैसे करें इस्तेमाल

GrokAI is available in india know subscirption price details in hindi
Share

GrokAI

Advertisement

कुछ समय पहले तक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट(GrokAI) के मालिक एलन मस्क ने अपने नए AI चैटबॉट को लॉन्च करने की बात कही थी। कंपनी ने इसपर काम करते हुए इसे काफी जल्दी लॉन्च भी किया है। इस नए चैटबॉट को आप सभी GrokAI के नाम से जान सकते हैं। हालांकि इसका इस्तमाल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही कर सकते हैं।

Advertisement

भारत में हुआ उपलब्ध

लॉन्च के बाद इस टूल को कंपनी ने कुछ देशों में उपलब्ध करवा दिया था। हालांकि भारत में भी इसे लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन कुछ चुनिंदा यूजर्स द्वारा ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रीमियम सर्विस की सब्स्क्रिप्शन वाले यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आपको तय कीमत का भुगतान करना होगा।

कितनी होगी प्लान की कीमत

सबसे पहले आपको बता दें कि आखिर इसे एक्सेस कैसे किया जाना है। अगर आप ट्विटर एक्स का इस्तेमाल अपने वेब ब्राउजर के तहत करते हैं, तो विंडो में इसे ओपन करते हुए आपको अपने अकाउंट के ऑप्शन्स वाली साइड में नई टैब दिखाई देगी। इस टैब में आपको ग्रोक टूल का ऑप्शन दिखाई देगा। वेब यूजर्स उसपर क्लिक करते हुए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

यदि आपने प्रिमियम प्लस सब्सक्रिप्शन ले रखा है,तो आप क्लिक करने के बाद ही एक चैट बॉक्स पर मूव हो जाएंगे। प्रिमियम यूजर्स को क्लिक करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि ‘grok something. premium + subscribers can now use our most advanced AI, Grok on X. इस मैसेज के साथ नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसकी मदद से आप ऐप की सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे और इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

कितनी होगी कीमत

बात की जाए कीमत की तो बता दें कि इसकी कीमत भारत में 1300 रुपये प्रति माह होने वाली है। यह कीमत वेब यूजर्स के लिए नहींं होगी। वेब यूजर्स के लिए प्रति वर्ष कीमत का भुगतान करना होगा जिसकी कीमत 13,600 रुपये कंपनी की ओर से तय की गई है। अब बात करें प्रिमियम प्लस प्लान की कीमत की तो बता दें कि मोबाइल में प्रीमियम प्लस प्लान का इस्तमाल करने वाले यूजर्स को 22,900 रुपये प्रति वर्ष देना होगा। साथ ही 2,299 रुपये प्रति माह तय किया गया है।

यह भी पढ़े:2024 Recharge Plan Offers: कैशबैक के साथ मिल रहा है, शानदार प्लान! रोजाना पाएं 168GB डेटा

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *