Advertisement

Google Enhanced Fraud Protection: अब ऑनलाइन फ्रॉड से होगा बचाव, गूगल ले आया शानदार फीचर

Google Enhanced Fraud Protection will help to be safe from online cyber fraud news in hindi
Share

Google Enhanced Fraud Protection

Advertisement

ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ते हुए ऑनलाइन फ्रॉड भी काफी बढ़ चुके हैं। देश में कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते आ रहे हैं। . साइबर क्रिमिनल्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन या ऐप ( Google Enhanced Fraud Protection ) के माध्यम से लोगों को ठगने का काम करते हैं.  गूगल ने लोगों के साथ होने वाले फ्रॉड से उन्हें बचाने के लिए एक नया प्लान बनाया है। आज हम आपसे इसी प्लान की जानकारी विस्तार से देने आए हैं।

Advertisement

गूगल ने अपनाया यह प्लान

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से और लोगों को उससे बचाने के लिए गूगल ने एक रास्ता निकाला है। Google की ओर से एन्हांस्ड फ्रॉड प्रोटेक्शन का ऐलान किया गया है। गूगल के इस ऐलान के कारण लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने में काफी सहायता मिलने वाली है। इस सुविधा को कंपनी सिंगापुर की साइबर सुरक्षा एजेंसी (CSA) के साथ साझेदारी में सिंगापुर में यह सुविधा शुरू कर रहा है। ऐसे में अब सवाल यह सामने आता है कि आखिर यह फीचर काम कैसे करता है?

यह भी पढ़े:Google ने बदला Bard AI का नाम, Gemini के नाम से जाना जाएगा गूगल का AI टूल

कैसे काम करेगा गूगल का यह नया फीचर

गूगल का यह नया फ्रॉड प्रोटेक्शन फीचर रियल टाइम में ऐप द्वारा घोषित की गई परमिशन्स का जांच करेगी, जिनमें वो विशेष रूप से चार रिक्वेस्ट रीड, एक्सेसिबिलिटी, एसएमएस, रीड एसएमएस, ब्लाइंड नोटिफीकेशन की जांच करने में मदद करने वाला है। गूगल के अनुसार, साइडलोडिंग सोर्स के जरिए ऐप्स को डाउनलोड करने वाले यूजर्स से फ्रॉड मालवेयर वाले 95% से ज्यादा धोखेबाज इन्हीं परमिशन्स का अनुरोध करते हैं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें