Advertisement

एआई अब बना हैकर: सिर्फ कीबोर्ड के टाइप करने की आवाज से जान जाएगा सभी बैंक डिटेल्स और पासवर्ड

Share
Advertisement

टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन विकसित होती जा रही है और इसी विकास के क्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी एक नया सच बन गया है। यूं तो एआई ने इंसानों का काफी काम आसान कर दिया है, पर इसके साथ ही कई सारी मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं। हाल ही में यू.एस के न्यूयॉर्क शहर के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में यह बात पता चली है कि अब एआई ने लोगों को काम में मदद के अलावा उनके पर्सनल डिटेल्स, पर्सनल डाटा और पासवर्ड जैसी तमाम जरूरी चीजों की जानकारी बिना अनुमति के हैक करना भी शुरू कर दिया है ।

Advertisement

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की माने तो उनके एक शोध ने बहुत ही आश्चर्यजनक बात का खुलासा किया है, इन रिसर्चर्स का कहना है कि कई सारे एआई बॉट ने एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जिससे वें कीबोर्ड पर टाइप करने की आवाज का इस्तेमाल कर यूजर्स के पर्सनल डिटेल्स, पासवर्ड और बैंक पासवर्ड जैसी तमाम चीजों को अवैध तरीके से जान सकते हैं। इतना ही नहीं चिंताजनक बात तो ये है कि ज्यादातर उपयोग किए जाने वाले एआई बॉट इस काम में 95% तक कारगर हैं। साथ ही उनके द्वारा पता किए गए पासवर्ड का सक्सेस रेट भी काफी हाई है।

 कैसे हैक करता है एआई ?

इसका परीक्षण करने के लिए कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की टीम ने एक एआई मॉडल को कीस्ट्रोक की शब्दावली का ऑडिटरी पैटर्न उपयोग करके प्रशिक्षित किया। एक बार जब यह प्रशिक्षित हो गया, तो एआई मॉडल ने एक ऐसा एल्गोरिदम बनाया जो हर बार जब आप कीबोर्ड को बदलते हैं तब भी काम करेगा। इसके कारण, चाहे आप किसी भी प्रकार के कीबोर्ड का उपयोग करें, या अपने पासवर्ड को कितनी बार भी बदलते रहें तब भी एआई बॉट आपके पासवर्ड को पता लगा लेगा।

आप भी एआई बॉट का इस्तेमाल सावधानी से करें और एआई का यूज़ करते वक्त पर्सनल डिटेल्स, पर्सनल डाटा और पासवर्ड टाइप ना करें।

ये भी पढ़ें : भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, मुंबई में मिला पहला मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *