Advertisement

व्हाट्सऐप ने जारी किए दो नए फीचर्स, जल्द ही और भी बेहतरीन फीचर्स किए जाएंगे शामिल

Share
Advertisement

व्हाट्सऐप एक बेहद ही जाना माना और सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग आज-कल हर कोई कर रहा है, चाहे वह किसी ऑफिशियल काम के लिए हो या अनऑफिशियल काम के लिए। अब तो टीचर्स भी बच्चों को होमवर्क और नोट्स इत्यादि सामग्री व्हाट्सऐप के ही माध्यम से ही भेजते हैं। इस बेहद उपयोगी ऐप में आए दिन कोई न कोई नया फीचर शामिल किया जाता है। इसी कड़ी में अब एक और बेहतरीन फीचर व्हाट्सऐप में शामिल किया गया है।

Advertisement

दरअसल यह फीचर आपके रोजमर्रा के जीवन को और आसान बनाने के लिए विकसित किया गया है। इस फीचर से व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग के दौरान आप अपनी स्क्रीन दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। स्क्रीन शेयरिंग के दौरान आप फोटोज, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट लिस्ट और शोपिंग कार्ट्स जैसे ऐप्स को अपने यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अब वीडियो कॉल लैंडस्केप मोड में भी बड़ी ही आसानी के साथ की जा सकती है। इन नए फीचर्स के आ जाने से व्हाट्सऐप अब माइक्रोसॉफ्ट मीट, गूगल मीट और ज़ूम के साथ-साथ एपल के फेसटाइम सहित ट्रेडिशनल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप को भी टक्कर देगा।

इन नए फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी खुद व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक और दूसरे सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा “हम व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने के फीचर को ऐड कर रहे हैं।” इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें वें वीडियो कॉल पर दिखाई दे रहे थे।

कैसे काम करेगा ये नया फीचर?

व्हाट्सऐप का ये नया फीचर वीडियो यूजर्स को कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के साथ मिलेगा। यूजर्स जब चाहे तब इस फीचर को एक्टिव कर सकेंगे, जब यूजर अपनी स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे तो यह फीचर एक्टिव हो जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे। वीडियो कॉलिंग के दौरान जब यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग के ऑप्शन को टैप करेंगे तो एक नोटिफिकेशन आएगा तब एक वार्निंग नोटिफिकेशन उनके डिस्प्ले पर आएगा,जिसके बाद स्टार्ट नाउ के ऑप्शन को टैप करने के बाद यूजर्स स्क्रीन शेयर कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, मुंबई में मिला पहला मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *