भारतीय टीम 13 बार खेल चुकी है आईसीसी फाइनल, इतनी बार बनी है चैंपियन

भारतीय टीम 13 बार खेल चुकी है आईसीसी फाइनल
Team India : भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने कुल 14 बार आईसीसी के फाइनल में जगह बनाई है।
भारत में हमेशा से क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और क्रिकेट को लेकर भारत के लोगों में एक अलग ही जुनून और दीवानगी देखने को मिलती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है और भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। भारत ने 14वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। अभी तक कुल 13 आईसीसी फाइनल खेले हैं।
1983 का खिताब जीता था
कुछ सालों में भारतीय टीम का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। भले ही भारत ने पिछले बारह सालों में एक ही आईसीसी खिताब जीता हो लेकिन टीम नॉकआउट में पहुंच रही है। भारत ने सबसे पहली बार आईसीसी फाइनल में 1983 में जगह बनाई थी और खिताब भी जीता था। तब भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 1983 का खिताब जीता था।
संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था
1983 के बाद भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2000 और 2002 के फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला भी खेला था। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का खिताब जीता था। तब टीम इंडिया संयुक्त विजेता थी। बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया था। इसी कारण से भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था।
भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 टी20 वर्ल्ड कप 2014 वनडे वर्ल्ड कप 2013 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल खेले थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने नई ऊचाइंयों को छुआ था और पूरी दुनिया में भारत डंका बजाया था। महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही लीग से हटकर सोचने के लिए फेमस रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते थे।
फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 वनडे वर्ल्ड कप 2023 टी20 वर्ल्ड कप 2024 सहित तीन आईसीसी फाइनल खेले हैं और चौथे आईसीसी फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी जीत चुकी है। तब भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था।
6 आईसीसी खिताब जीते
भारत ने अभी तक 13 आईसीसी फाइनल खेले हैं। उनमें से कुल 6 आईसीसी खिताब जीते हैं। इनमें वनडे वर्ल्ड कप 1983, 2011 चैंपियंस ट्रॉफी 2002, 2013 टी20 वर्ल्ड कप 2007 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप