एशिया कप जीतने के बाद वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार बन गई टीम इंडिया

Share

कुछ महीनों पहले तक चोट से परेशान नजर आ रही टीम इंडिया एशिया कप जीतने के बाद वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार बन गई है। यहां तक कि नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाज की परेशानी भी सुलझती हुई नजर आ रही है। पर बात सबसे पहले सलामी जोड़ी की करते हैं। हिटमैन ने एशिया कप 2023 में लगातार 3 अर्धशतक जड़े। रोहित कहते रहे हैं कि मैं 2019 वनडे वर्ल्ड कप की लय हासिल करना चाहता हूं।

 उस वर्ल्ड कप में हिटमैन ने 5 शतक लगाए थे। एशिया कप में रोहित का वही पुराना अंदाज नजर आया। बैटिंग परफॉर्मेंस की बात करें, तो रोहित शर्मा शुभमन गिल के बाद भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने 6 मुकाबलों की 5 पारियों मे 48.50 की औसत और 107.78 स्ट्राइक रेट के साथ 194 रन बनाए। रोहित ने टूर्नामेंट में अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई। 24 साल के शुभमन गिल एशिया कप 2023 में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे।

प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट कहे जाने वाले शुभमन गिल ने एशिया कप के 6 मुकाबलों में 75.50 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 302 रन बनाए। शुभमन ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 2 अर्थशतक लगाए। शुभमन गिल 33 वनडे पारियों के बाद 64.40 की एवरेज और 102.05 की स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 1739 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

ODI में उनका बेस्ट प्रदर्शन 208 रन है। अगर बात विराट कोहली की करते हैं, तो उन्होंने एशिया कप में अपना 47वां वनडे शतक पूरा कर लिया। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में 94 गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 122* रन बनाए। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले विराट की फॉर्म को लेकर कोई सवाल नहीं है। वह भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के रूप में भारत के टॉप थ्री बल्लेबाज वर्ल्ड कप के लिहाज से पूरी तरह तैयार नजर आते हैं।

जिस नंबर 4 की पोजीशन पर सबसे ज्यादा माथापच्ची चल रही थी, केएल राहुल ने 6 माह बाद चोट से वापसी करते हुए पहले ही मैच में उसपर कब्जा जमा लिया। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 106 गेंद पर 12 चौकों और 2 छक्कों के साथ 111* रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 138 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर दी। एशिया कप के 3 मुकाबलों में राहुल ने 169 रन बनाए।

 ऐसे में जब श्रेयस अय्यर दोबारा चोटिल हो गए हैं, तब वर्ल्ड कप में केएल राहुल की भूमिका अहम रहेगी। ईशान किशन ने भी एशिया कप के 6 मुकाबले की 4 पारियों में 143 रन बनाए। खासकर जब पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो गया था, तब ईशान किशन ने 81 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों के साथ 82 रन बनाए थे। इसी मैच में हार्दिक पांड्या ने भी 90 गेंद पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच 136 गेंद पर 138 रनों की साझेदारी हुई थी। हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के 5 मैच में 6 विकेट चटका कर खुद को वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार किया।

एशिया कप के 5 मैचों में 3.61 की औसत से 9 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद IPL 2021 में KKR ने कुलदीप को बेंच पर बिठा दिया था। आलोचक कुलदीप के पीछे हाथ धोकर पड़ गए थे। वक्त मुश्किल था, लेकिन कुलदीप यादव ने ऐतिहासिक वापसी की। एशिया कप के सुपर 4 स्टेज के जिस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया, उस मैच में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

 इसके अलावा जब भारत श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 214 का टारगेट डिफेंड कर रहा था, उस मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने 9.4 ओवर में 43 रन देकर 4 शिकार किए थे। नतीजा यह हुआ था कि भारत वह लो स्कोरिंग मैच भी 41 रन से जीत गया था। मोहम्मद सिराज ने एशिया कप में भारत की तरफ से 4.63 की इकोनॉमी के साथ सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए। मियां मैजिक फाइनल में ऐसा चला कि उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और पूरी टीम को 50 पर निपटा दिया।

बूम-बूम बुमराह को विकेट भले ही 4 मिले, लेकिन उन्होंने अपनी गति और इनस्विंग के साथ आउटस्विंग डालने की कला से सबको हैरत में डाल दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल कर सकती है। रवींद्र जडेजा ने भी एशिया कप में 6 विकेट चटकाए। हालांकि उनकी बल्लेबाजी उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। ऐसे में उम्मीद है कि जडेजा वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजी में अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे।

शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी में जरूर 5 विकेट मिले, लेकिन वह भी बल्लेबाजी में विफल रहे। ऐसे में रवींद्र जडेजा के साथ-साथ लॉर्ड शार्दुल को भी बैटिंग से प्रभाव छोड़ने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ जरूर 34 गेंद पर 42 रन बनाए थे, लेकिन वह टूर्नामेंट में केवल 1 विकेट हासिल कर सके। बाद में चोटिल होकर वह फाइनल भी नहीं खेल सके थे। रोहित शर्मा ने कहा है कि अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर और और आर. अश्विन को टीम में लेने की बात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *