‘गेंद चीन के पाले में है…’, टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका का बयान

Tariff War : ‘झुकेगा नहीं साला’ यह एक फेमस साउथ फिल्म का डायलॉग है। यह डायलॉग चीन और अमेरिका के बीच छिड़े टैरिफ वॉर पर एक दम फिट है। जगजाहिर है कि अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया। जिसके बाद चीन ने भी पलटवार किया। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर देखने को मिल रहा है। चीन ने एविएन सेक्टर को भी आदेश दे दिया। यह मामला बढ़ता जा रहा है। अब व्हाइट हाउस से एक बयान जारी हुआ है।
प्रेस सचिव ने कहा कि इस पर बातचीत के लिए गेंद अब चीन के पाले में है। राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए चीन को आगे आना होगा। अमेरिका कनाडा की नेशनल डिफेंस को सब्सिडी दे रहा है।
‘अमेरिका समझौते के लिए तैयार’
प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप मानते हैं कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने से वहां के लोगों का बहुत फायदा होगा। राष्ट्रपति ट्रंप के निष्पक्ष व्यापार सौदों में उनका लक्ष्य, अमेरिकी श्रमिकों को पहले स्थान पर रखना है। राष्ट्रपति दुनिया भर के कई देशों के साथ समझौते की बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि इसके साथ ही प्रेस सचिव का यह भी कहना है कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की सबसे ज्यादा चीन को है। अमेरिका को नहीं है। इसके साथ ही यह भी कह दिया कि अमेरिका समझौते के लिए तैयार है। अमेरिका अलग-अलग देशों के साथ कई वार्ताएं कर चुका है। हमने 15 से अधिक सौदे किए हैं, उन प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इस बार मेहरबान रहेगा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप