इस बार मेहरबान रहेगा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Weather Update :

इस बार मेहरबान रहेगा मानसून, गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Share

Weather Update : देश में चिलचिलाती धूप और बढ़ती भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। ऐसे में यह भी अनुमान जताया गया है कि इस बार देश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी। हालांकि, IMD ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चिंता जताई है, जिसके तहत बारिश के दिनों की संख्या घट रही है जबकि भारी बारिश की घटनाएं बढ़ रही हैं।

सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान

दरअसल, IMD ने मंगलवार को मानसून से जुडी अहम जानकारी दी है। मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताई है कि इस बार भारत में मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही IMD ने मानसून के दौरान अल नीनो की स्थिति बनने की संभावना से भी इनकार किया है।

IMD प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “भारत में जून से सितंबर के बीच मानसून के मौसम के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। अनुमान है कि इस अवधि में औसत वर्षा 87 सेंटीमीटर के दीर्घकालिक औसत का लगभग 105 प्रतिशत रह सकती है।”

अल नीनो की स्थिति से इनकार

इसके अलावा, आईएमडी प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून के दौरान एल नीनो जैसी स्थिति बनने की संभावना नहीं है। यह पूर्वानुमान देश के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि सामान्य से अधिक बारिश का अंदेशा कृषि और जल आपूर्ति के लिहाज से अनुकूल साबित हो सकता है।

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि “सामान्य से अधिक बारिश” का मतलब यह नहीं होता कि पूरे देश में समान रूप से अधिक वर्षा होगी। पिछले कुछ वर्षों के अनुभव बताते हैं कि जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश की प्रकृति में काफी बदलाव आया है। अब बारिश के दिनों की संख्या तो घट रही है, लेकिन जब बारिश होती है तो अत्यधिक और तीव्र होती है, जिससे कहीं बाढ़ तो कहीं सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। ऐसे में मानसून की गुणवत्ता और वितरण पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें : कौन है शेख रशीद, जिस पर CSK ने अश्विन और कॉनवे से ज्यादा भरोसा जताया, जानें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें