कौन है शेख रशीद, जिस पर CSK ने अश्विन और कॉनवे से ज्यादा भरोसा जताया, जानें

शेख रशीद ने सीएसके में किया डेब्यू
Shaik Rasheed debut for CSK : सोमवार (14 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ चौंकाने वाले बदालव किए। लगातार 5 हार से परेशान चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। लेकिन इन दो दिग्गजों के बाहर बैठने से ज्यादा चर्चा 20 साल के युवा शेख रशीद ने बटोरी। CSK ने इस युवा बैट्समैन को डेब्यू करने का मौका दिया। बता दें कि रशीद को प्लेइंग इलेवन में डेवोन कॉनवे की जगह दी गई है।
शेख रशीद ने किया डेब्यू
दो सीजन तक बेंच पर बैठने के बाद, ओपनिंग बल्लेबाज शेख रशीद ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू किया। यह फ्रेंचाइजी का तीसरा अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन था, जिसमें रशीद ने रचिन रवींद्र के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की और 19 गेंदों में आकर्षक 27 रन बनाए।
बता दें कि रशीद को ओपनिंग में भेजने का फैसला अपने आप में असामान्य था क्योंकि चेन्नई आमतौर पर अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता देती रही है। इस नीति को लेकर फ्रेंचाइजी को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है, खासकर युवा बल्लेबाजों को मौके न देने को लेकर। गौरतलब हो कि रशीद से पहले, उनके नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी दो सीजन तक बेंच पर बैठना पड़ा था। इससे पहले भी, आर साई किशोर और बाबा अपराजित जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
धोनी ने रशीद को मौका देने की बताई वजह
लेकिन जब चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति खराब थी और टीम ने 6 में से सिर्फ 1 मैच जीता था, तब धोनी ने रशीद को मौका देने का कारण बताया। धोनी ने कहा, “उसने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वह पिछले कुछ वर्षों से हमारे साथ है। पिछले साल भी हमने उसमें सुधार देखा था, लेकिन इस साल वह नेट्स में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे लगा कि हमें कुछ बदलाव करने की ज़रूरत है, क्योंकि हम एक जैसी चीजें करके एक जैसे ही नतीजे पा रहे थे।”
रशीद के क्लासिकल बल्लेबाजी की दिखी झलक
अपने छोटे से पारी के दौरान, रशीद की कॉम्पैक्ट तकनीक और क्लासिकल बल्लेबाजी की झलक साफ दिखी। वह अपनी ताकत — गेंद को टाइमिंग के साथ खेलने — पर टिके रहे। धोनी ने कहा कि रशीद का अपनी ताकतों के अनुरूप खेलना बहुत जरूरी है और उसे दूसरों की नकल करने की जरूरत नहीं है। “यह तो बस शुरुआत है। धोनी ने कहा कि उसमें काबिलियत है कि वो डॉमिनेट कर सके, लेकिन अपने पारंपरिक शॉट्स के जरिए। सबसे जरूरी है कि वो उन्हीं शॉट्स को खेले जो उसके शस्त्रागार में हैं, और दूसरों की तरह खेलने की कोशिश न करे।”
कौन है शेख रशीद?
20 वर्षीय शेख रशीद आंध्र प्रदेश के प्रतिभावान बल्लेबाज हैं। वह सबसे पहले 2022 में सुर्खियों में आए जब उन्हें अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया गया। उसी वर्ष खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 4 मैचों में 201 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके बाद रशीद ने 2022 में ही आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। वह अब तीनों फॉर्मेट में आंध्र की ओर से खेलते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अब तक 19 मैचों में 46.04 की औसत से 1204 रन बनाए हैं, वहीं टी20 फॉर्मेट में 17 मैचों में 29.33 की औसत से 352 रन उनके नाम हैं।
2023 से रशीद चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2025 की नीलामी में सीएसके ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था।
रशीद ने अपनी बल्लेबाजी शैली के बारे बताया
एक मीडिया इंटरव्यू में शेख रशीद ने अपनी बल्लेबाजी शैली के बारे में बताया, “मेरी स्टाइल बहुत आक्रामक नहीं है। मैं ग्राउंड स्ट्रोक्स पर विश्वास करता हूं और गेंद को हवा में मारने से बचता हूं — यही मेरी ताकत है।”
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप