Advertisement

‘तारक मेहता’ शो का कंटेंट यूज करने पर HC ने लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला

Tarak Mehta Show

Tarak Mehta Show

Share
Advertisement

Tarak Mehta Show: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16 साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो को बच्चे से लेकर बड़े तक खूब पसंद करते हैं। इस शो के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। वहीं इस बीच अब दिल्ली हाइकोर्ट ने ‘तारक मेहता’ को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। शो के मेकर्स, नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि शो का टाइटल, कैरेक्टर, चेहरे, तौर-तरीके, डायलॉग और बाकी चीजें अब कानून के तहत संरक्षित हैं।

Advertisement

कुछ महीने पहले शो के मेकर्स ने आरोप लगाया था कि कई वेबसाइट्स ‘तारक मेहता’ के कैरेक्टर, नाम और इमेज गलत इस्तेमाल कर रही थीं. कई सोशल मीडिया अकाउंट्स, वेबसाइट और यूट्यूब चैनलों की पहचान की गई है, जो अवैध रूप से शो के कैरेक्टर्स का यूज कर रहे हैं।  एनिमेशन, डीपफेक, एआई-जेनरेटेड फोटोज और कैरेक्टर्स से जुड़े अश्लील कंटेंट फैलाए जा रहे हैं।

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने मामले की गंभीरता को पहचानते हुए मेकर्स के हक में फैसला सुनाया। फैसले में यूट्यूब से सभी आपत्तिजनक वीडियो हटाने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। अगर 48 घंटे में अश्लील कंटेंट नहीं हटाया गया, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस लिंक को ब्लॉक कर दिया जाएगा, इसके लिए कड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा- हम अपनी प्रॉपर्टी की रक्षा के महत्व को पहचानने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के आभारी हैं।

ये भी पढ़ें: कोलकाता मामले को लेकर गुस्से में हरभजन सिंह, CM ममता बनर्जी को पत्र लिख कर डाली ये मांग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *