नहीं रहे फेमस कोरियोग्राफर राकेश मास्टर, 53 साल की उम्र में निधन

Rakesh Master Passes Away: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है। दरअसल, तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर राकेश मास्टर का निधन हो गया है। बीते दिन यानी रविवार को राकेश ने 53 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर है। कोरियोग्राफर राकेश मास्टर के निधन पर तमाम सेलेब्स और फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक हफ्ते पहले ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर राकेश मास्टर विशाखापत्तनम में एक आउटडोर शूटिंग कर के लौटे थे और इसके बाद वो बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया ना जा सका।
आपको बता दें कि दिवंगत राकेश मास्टर ने अपने करियर की शुरुआत ‘आटा’ और ‘धी’ जैसे लोकप्रिय डांस रियलिटी शो से की थी। इसके बाद राकेश ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और लगभग 1,500 फिल्मों के लिए कोरियोग्राफर के रूप में काम किया और कई हिट गाने दिए।