Tamil Nadu: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया BSP अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग के हत्या का आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला

Tamil Nadu: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया BSP अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग के हत्या का आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला

Share

Tamil Nadu: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर थिरुवेंगदम को पुलिस ने माधवरम में हुए मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बता दें कि पुलिस ने आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस सभी संदिग्धों से 5 दिनों तक पुलिस हिरासत में पूछताछ कर रही थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, तिरुवेंगदम को आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। इसी दौरान उसने बरामद बंदूक से पुलिस अधिकारियों पर गोली चलानी शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. सूत्रों का कहना है कि, पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कब और कहां हुई थी आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की उनके आवास के पास हत्या कर दी गई। बता दें कि बीती शाम शुक्रवार शाम चेन्नई के पेरांबूर में 6 अज्ञात लोगों ने बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की हत्या कर दी थी. 

बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु यूनि के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार 5 को उनके घर के पास 6 अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. चेन्नई पुलिस ने इसकी जानकारी दी गई थी. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद के. आर्मस्ट्रॉन्ग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: तमिलनाडु BSP चीफ आर्मस्ट्रांग को मायावती ने दी श्रद्धांजलि, आकाश आनंद भी हैं साथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *