केजरीवाल का हल्द्वानी दौरा, बोले- सरकार बनने पर किए जांएगे पुराने बिल माफ

हल्द्वानी: दिल्ली आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कुमाऊं दौरे पर सबसे पहले हल्द्वानी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने पंतनगर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया तो हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर छ घोषणाएं की। अपनी छ घोषणाओं में उन्होंने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी की सरकार बनने पर राज्य सबसे पहले यहां के युवाओं को सरकार रोजगार मुहैया करायेगी , दुसरी घोषणा में प्रत्येक बेरोजगार परिवार के युवा को रोजगार नही मिलने पर सरकार प्रत्येक परिवार के युवा को 5000 रुपये के तौर पर बेरोजगारी भत्ता देंगी तीसरे घोषणा के तहत सरकार में और प्राइवेट सेक्टर में उत्तराखंड के 80 प्रतिशत बच्चों के लिए सीट आरक्षित की जाएगी।
सरकार बनने पर किए जांएगे पुराने बिल माफ: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा चौथी घोषणा के तहत सरकार बनने के छ महीने के भीतर सरकार एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगी, पांचवीं घोषणा के तहत उन्होंने बताया कि सरकार दिल्ली के तर्ज पर जोब पोर्टल तैयार करेंगी जिसमें रोजगार देनेवाले और रोजगार लेने वालों की अपनी सूचित सारणियाँ तैयार करेंगी जिसमें वैकेंसी के तौर पर लोग आवेदन कर सकेंगे और छठी अंतिम घोषणा तहत सरकार प्रदेश में अलग मंत्रालय स्थापित करेगी जिसमें मंत्रालय का काम रोजगार के नये अवसर पैदा करना और युवाओं के पलायन को लेकर अलग कदम उठाना होगा साथ जो लोग राज्य को छोड़ कर चले गये है उनकी वापसी के लिए उचित माहौल तैयार करना होगा।
राज्य से भ्रष्टाचार के दरवाजे भी बन्द कर दिये जाएंगे : दिल्ली सीएम केजरीवाल
उन्होंने बताया कि सरकार बनने पर शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर उचित कदम उठाये जाऐंगे तो वहीं राज्य से भ्रष्टाचार के दरवाजे भी बन्द कर दिये जाएंगे । साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावों में अन्य दलों के ईमानदार नेताओं का भी आप में स्वागत बताया उनका कहना है की विकास कार्यों की इच्छा शक्ति को लेकर यदि अन्य दलों से साफ सुथरी छवि के लोग आम आदमी पार्टी में आना चाहते है तो पार्टी उनका स्वागत करती है। रिपोर्ट- सचिन जोशी