UP: हाईकोर्ट से मिली जमानत, बरेली जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह
Dhananjay Singh released: बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह आज यानि बुधवार को जेल से रिहा हो गए. उनकी रिहाई से पहले की जेल परिसर के बाहर उनके समर्थकों की गाड़ियों का लंबा काफिला नजर आया. वहीं रिहाई के बाद धनंजय सिंह का कहना है कि कि उन्हें फर्जी मुकदमों में जेल भेजा गया. बता दें कि हाईकोर्ट से धनंजय सिंह को जमानत मिली है. वह जौनपुर के बाहुबली नेता के रूप में भी जाने जाते हैं.
धनंजय सिंह सुबह साढ़े आठ बजे दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ बरेली स्थित सेंट्रल जेल से जौनपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी भी की.
ज्ञात हो कि धनंजय सात साल से नमामि गंगे परियोजना की फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण और रंगदारी के मामले में सजा काट रहे थे. तीन दिन पहले ही उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली है. मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश जारी हुआ. आदेश बरेली पहुंचने के बाद उनको रिहा किया गया. उन्हें कोर्ट से फौरी तौर पर यह राहत मिली है.
वहीं जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा दी गई सात साल की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था. वहीं इस सजा के चलते वे चुनाव नहीं लड़ सकते. उनके वकीलों के अनुसार हाईकोर्ट ने फिलहाल जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. सजा पर रोक नहीं. सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल करेंगे.
धनंजय सिंह अपनी पत्नी के लिए जौनपुर में प्रचार करते हुए नजर आ सकते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो उनका जौनपुर में काफी दबदबा है. बीएसपी के टिकट पर उनकी पत्नि श्री कला रेड्डी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और सपा से बाबू सिंह कुशवाहा उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: Breaking news: दिल्ली के स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप, जांच जारी, विद्यालय परिसर करवाए खाली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप